छात्रा सृष्टि आत्महत्या मामले में नया मोड़: आखिरी बार बड़ी बहन से सात मिनट तक बात, उसे सता रहा था यह डर

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समता गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली छात्रा सृष्टि राय के परिजनों ने शुक्रवार को बीयू के शिक्षकों और हॉस्टल की मेट्रन, वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा की बड़ी बहन का आरोप है कि बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन (ईसी) के शिक्षकों ने क्लास में पढ़ाया ही नहीं। परीक्षा शुरू होने के दो-तीन दिन पहले अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई। उनकी छोटी बहन को कुछ समझ नहीं आया। वह परेशान थी और बैक लगने के डर से आत्महत्या कर ली है। गोरखपुर के शाहपुर के मुहल्ला धर्मपुर निवासी बड़ी बहन पूजा राय ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी सृष्टि से फोन पर अंतिम बार छह-सात मिनट बात हुई थी। तब सृष्टि ने कहा था कि उसे टॉपिक समझा दो। समझ नहीं आ रहा कैसे परीक्षा दूंगी। उसे बैक लगने का डर था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से एमटेक और गोरखपुर में पॉलिटेक्निक में लेक्चरर के पद पर कार्यरत पूजा के मुताबिक उनकी बहन हमेशा परिजनों से ये शिकायत करती थी कि विभाग में पढ़ाई नहीं होती है। लैब में प्रैक्टिकल भी नहीं कराए जाते हैं। जबकि, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बिना प्रैक्टिकल के विद्यार्थी कुछ नहीं सीख सकते हैं। जब विद्यार्थियों के सेल्फ स्टडी का समय होता है तो अतिरिक्त कक्षाएं बुला ली जाती है। छात्रों को उपस्थिति के नाम पर बुलाते हैं। अंत में विद्यार्थी पर इतना दबाव बना देते हैं कि उसे कुछ समझ नहीं आता। उनकी बहन के साथ भी ऐसा ही हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छात्रा सृष्टि आत्महत्या मामले में नया मोड़: आखिरी बार बड़ी बहन से सात मिनट तक बात, उसे सता रहा था यह डर #CityStates #Jhansi #JhansiPolice #SuicideInJhansi #JhansiSuicideCase #SubahSamachar