Kanpur: नई दिल्ली-वाराणसी के बीच आज से नई वंदे भारत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा…ये है रूट और टाइमिंग

कानपुर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने नई दिल्ली और वाराणसी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 15, 16 और 17 फरवरी को अप व डाउन रूट पर चलेगी। यात्री आरक्षित टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। गाड़ी नंबर 02252 नई दिल्ली से निर्धारित तिथियों में सुबह 5:30 बजे चलकर गाजियाबाद होते हुए सुबह 9:48 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुककर प्रयागराज होते हुए दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी गाड़ी नंबर 02251 निर्धारित तिथि पर दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलकर प्रयागराज होते हुए शाम 7:08 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: नई दिल्ली-वाराणसी के बीच आज से नई वंदे भारत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा…ये है रूट और टाइमिंग #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #IndianRailway #KanpurCentralRailwayStation #NewVandeBharatExpress #SubahSamachar