Jodhpur: प्रो. पवन कुमार शर्मा ने संभाला जेएनवीयू के कुलपति का कार्यभार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कही यह बात
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षण स्टाफ मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करते ही प्रो. शर्मा ने मीडिया से बातचीत में अपनी शैक्षणिक प्राथमिकताएं और भविष्य की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई और सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने पर रहेगा जोर प्रो. शर्मा ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को प्रभावी रूप से लागू करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में क्रेडिट बैंक सिस्टम, एग्जिट और एंट्री व्यवस्था को नए सिरे से देखा जाएगा ताकि छात्रों को लचीली शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए रोजगार की समस्या बड़ी चुनौती है, इसलिए विश्वविद्यालय का फोकस केवल नौकरी देने पर नहीं, बल्कि सेल्फ एंप्लॉयमेंट और स्किल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने पर रहेगा। मारवाड़ी एंटरप्रेन्योरशिप की परंपरा को फिर से जगाएंगे कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि मारवाड़ की पहचान उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता से रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मारवाड़ी एंटरप्रेन्योरशिप की मिसाल दी जाती है। अब हमें उसी परंपरा को पुनर्जीवित करना होगा। हमारा लक्ष्य ऐसा माहौल बनाना है जहां छात्र केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। इसके लिए विश्वविद्यालय में वोकेशनल एजुकेशन, स्किल ट्रेनिंग और इनोवेशन-आधारित कोर्स शुरू करने की दिशा में काम किया जाएगा। राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा में आएगा नया दृष्टिकोण प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित नहीं होना चाहिए। हम सिलेबस में राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित विषय शामिल करेंगे ताकि छात्र समाज से जुड़कर राष्ट्रहित में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य ऐसा व्यक्ति तैयार करना है जो नौकरी करे नहीं, बल्कि दूसरों को रोजगार दे। यह भी पढ़ें-जैसलमेर बस अग्निकांड:जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल पेंशन समस्या और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बहाली पर भी फोकस कुलपति ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पेंशन संबंधी दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे। प्रो. शर्मा ने कहा कि एक समय था जब जेएनवीयू की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थी। हमारा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय की वह पुरानी प्रतिष्ठा लौटाई जाए। जयपुर, उदयपुर और जोधपुर विश्वविद्यालयों पर प्रदेश की उच्च शिक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए हम नई पहल के साथ आगे बढ़ेंगे। नए कोर्स और नवाचार पर रहेगा जोर कुलपति ने कहा कि आने वाले समय में नए कोर्स शुरू करने और छात्रों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। मारवाड़ की देने की संस्कृति को आधार बनाकर हम एक बार फिर विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित करेंगे। यह भी पढ़ें-Jaipur News:एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:32 IST
Jodhpur: प्रो. पवन कुमार शर्मा ने संभाला जेएनवीयू के कुलपति का कार्यभार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कही यह बात #CityStates #Jodhpur #Rajasthan ##jodhpur#jnvu #SubahSamachar
