New Year 2023: मनाली में डीजे की धुन पर नववर्ष का जश्न, कुल्लवी नाटी पर थिरके पर्यटकों के कदम
नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को मनाली में खूब धमाल मचा। दिन पर पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों में सैर सपाटे को लुत्फ लिया और शाम होते की मालरोड और अपने-अपने होटलों में डीजे की धुन पर धमाल मचाया। मनाली में कहीं डीजे को कहीं कुल्लवी नाटी के बीच नववर्ष का जश्न मनाया गया। मालरोड पर डीजे की मस्ती में देर रात तक पर्यटक झूमते रहे। मालरोड पंर भीड़ इतनी थी कि तिल धरने तक की जगह नहीं थी।होटलों में पर्यटकों के लिए कई आकर्षक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। देश के कोने-कोने से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंचे हैं। रिकॉर्ड भीड़ जुटने से मनाली की रौनक बढ़ गई है। नववर्ष का जश्न पर्यटकों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। होटलों में पर्यटकों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 19:48 IST
New Year 2023: मनाली में डीजे की धुन पर नववर्ष का जश्न, कुल्लवी नाटी पर थिरके पर्यटकों के कदम #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #Manali #NewYear2023 #SubahSamachar