New Year 2023: नए साल का पहला सूर्योदय, राजधानी दिल्ली से सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें देखें
भारत समेत दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो चुका है। रात भर चले जश्न के बाद नए साल का पहला सूर्योदय हो चुका है। नई सुबह के साथ लोगों ने नई शुरूआत की। राजधानी दिल्ली से नए साल के पहले सूर्योदय की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर:भूपिंदर सिंह संगीत की तेज धुन, चमचमाती लाइटें, दिल में जोश, चेहरों पर मुस्कान और हर तरफ जश्न का माहौल, साल की आखिरी शाम दिल्लीवाले नए साल का इस्तकबाल करने के लिए घरों से निकले। शनिवार को अंधेरा ढलते ही कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत सभी बड़े बाजारों व पर्यटक स्थलों पर लोगों की खासी भीड़ दिखी। तस्वीर:भूपिंदर सिंह दिल्ली के कई बड़े होटलों, रेस्तरां व बार में नए साल का जश्न मनाया गया। परिवार और दोस्तों के साथ ही नए साल का स्वागत किया। कनॉट प्लेस में इस साल भी जश्न मनाने के लिए युवाओं की काफी भीड़ उमड़ी। उधर, जश्न के रंग को बेरंग होने से बचाने के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। 2022 के आखिरी दिन शनिवार सुबह से ही दिल्ली में जश्न जैसा माहौल नजर आने लगा था। इसकी वजह भी थी, क्योंकि दो साल की कोरोना की बंदिशों से दिल्लीवालों ने घरों में कैद रहकर नया साल मनाया था। इस बार हर कोई सज-धजकर दो साल की कसक दूर करने को तैयार दिखा। युवाओं में तो नए साल के जश्न को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह नजर आया। सभी ने अपने-अपने तरीके से खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। कोई होटलों व रेस्तरां में आयोजित पार्टियों में पहुंचा तो किसी ने दिनभर घूम फिरकर मौजमस्ती की। हमेशा की तरह कुछ युवाओं की टोलियों ने बाइक और कार में सवार होकर सड़कों पर अपनी रफ्तार के साथ जश्न मनाया। ज्यादातर लोगों ने नए संकल्प, नई उम्मीद के साथ 2022 को अलविदा और 2023 का इस्तकबाल किया। राजधानी में कई जगहों पर तो लोग शाम से ही डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 08:42 IST
New Year 2023: नए साल का पहला सूर्योदय, राजधानी दिल्ली से सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें देखें #CityStates #DelhiNcr #FirstSunriseOfTheNewYear #NewYear2023 #NewYearNews #SubahSamachar