New Year 2023: नववर्ष की शुभकामनाएं दें इन कविताओं के साथ
आओ, नूतन वर्ष मना लें / हरिवंशराय बच्चन आओ, नूतन वर्ष मना लें! गृह-विहीन बन वन-प्रयास का तप्त आँसुओं, तप्त श्वास का, एक और युग बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मना लें! आओ, नूतन वर्ष मना लें! उठो, मिटा दें आशाओं को, दबी छिपी अभिलाषाओं को, आओ, निर्ममता से उर में यह अंतिम संघर्ष मना लें! आओ, नूतन वर्ष मना लें! हुई बहुत दिन खेल मिचौनी, बात यही थी निश्चित होनी, आओ, सदा दुखी रहने का जीवन में आदर्श बना लें! आओ, नूतन वर्ष मना लें!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 14:10 IST
New Year 2023: नववर्ष की शुभकामनाएं दें इन कविताओं के साथ #Kavya #Kavita #NewYear2023 #नववर्ष2023 #SubahSamachar