New Year 2023: नए साल की खुमारी में डूबी काशी, तस्वीरों में देखें कहां-कैसे मनाया गया जश्न

बीते बरस की तमाम खट्टी-मिठी यादों को दिलों में संजोकर बनारस के लोगों ने शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया। जश्न मनाने का तरीका भले ही अलग-अलग रहा लेकिन नव वर्ष 2023 का स्वागत करने में किसी ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। नववर्ष का पहला विहान जज्बा, जोश और उत्साह लेकर आया। नई उम्मीदों और आशाओं की किरण फूटी। रविवार को कोहरे की चादर के साथ सुबह होते ही गंगा तट पर हजारों लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ नए साल की अगवानी की। बच्चे, महिलाएं हों या युवा, नए साल का जश्न मनाने के लिए इस कदर उमड़े कि दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट जाने वाले रास्ते पैक हो गए। सड़कों पर पार्किंग तक के लिए जगह नहीं बची। नए साल की खुशियों का मेला घाटों से लेकर गंगा पार तक गुलजार रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023: नए साल की खुमारी में डूबी काशी, तस्वीरों में देखें कहां-कैसे मनाया गया जश्न #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NewYear2023 #NewYearInVaranasi #HappyNewYearInVaranasi #SubahSamachar