Uttarakhand: विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, गले में फांसी का फंदा डालकर जताया विरोध
उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों ने आज नए साल पर भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। कर्मचारियों ने विधानसभा के बाहर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने गले में फांसी का फंदा डालकर विरोध जताया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। Year Ender 2022:उत्तराखंड में चुनाव, सियासत, भर्ती घोटाले और आंदोलन में बीता साल, पढ़ें ये खास रिपोर्ट वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि न्याय न मिला तो वे आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष एवं सरकार की होगी। शनिवार को भी कर्मचारियों ने राष्ट्रपति को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी। Year Ender:2022 में इन 6 हादसों से दहला उत्तराखंड, चली गई सैकड़ों लोगों की जान, सुर्खियों में रहा केदारनाथ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 14:30 IST
Uttarakhand: विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, गले में फांसी का फंदा डालकर जताया विरोध #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandGovernment #UttarakhandSecretariat #DismissedEmployee #BackdoorAppointments #VidhansabhaBackdoorAppointments #SubahSamachar