New Year 2025: साल 2025 में मिल रही हैं कितनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड? जनवरी से दिसंबर तक कब जाएं घूमने
New Year 2025 Holidays and Long Weekends :वर्ष 2025 के आगमन के साथ ही लोगों ने कई सारी योजनाएं बनाना शुरू कर दिया होगा। 2025 में करियर की उन्नति और स्वास्थ्य व परिवार के लिए सकारात्मक बदलाव की पहल की योजना बनाई जाने लगी होगी। वहीं नए साल के लिए लोग अपने दोस्तों व परिवार के साथ घूमने की योजना भी बना रहे होंगे। 2024में अगर छुट्टियों या किन्हीं अन्य कारणों से सफर की योजनाएं टल गई हैं तो उसे नए साल यानी 2025 में पूरा कर लें। हालांकि इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि साल 2025 में कब और कितनी छुट्टियों मिल रही हैं ताकि इन छुट्टियों पर घूमने का मौका मिल सके। छुट्टियों के अलावा लोग लॉन्ग वीकेंड पर भी सफर की योजना बना सकते हैं। इसलिए सरकारी/ राजपत्रित छुट्टियों के साथ ही लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट भी देख लें। बैंक अवकाश दो श्रेणियों में बांटे जाते हैं। राष्ट्रीय अवकाश जिसे राजपत्रित छुट्टियां कहते हैं जो कि पूरे देश के बैंकों में मान्य होती हैं। वहीं सरकारी यानी प्रतिबंधित अवकाश जो कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा घोषित की जाती है। राज्य सरकार की छुट्टियां राज्य विशेष पर निर्भर करती हैं हालांकि केंद्र सरकार के अवकाश पूरे देश में लागू होते हैं। इस लेख में 2025 के बैंक हॉलिडे की लिस्ट दी जा रही है, साथ ही इस साल के लॉन्ग वीकेंड भी बताए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 10:17 IST
New Year 2025: साल 2025 में मिल रही हैं कितनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड? जनवरी से दिसंबर तक कब जाएं घूमने #Travel #National #NewYear2025 #LongWeekendsIn2025 #HolidaysIn2025 #SubahSamachar