Kannauj News: नए साल के स्वागत में मंदिरों की भव्य सजावट

छिबरामऊ। नए साल के स्वागत में नगर के मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया। भक्तों ने अपने ईष्ट के दर्शन कर मनौतियां मांगी और नए साल की शुरुआत की।नए साल के स्वागत के लिए नगर के गंगेश्वरनाथ मंदिर, मंशेश्वरनाथ मंदिर, विजयनाथ मंदिर, कालिका देवी मंदिर व बाबा की बगिया को भव्य रुप से सजाया गया था। रविवार की सुबह से ही मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंशेश्वरनाथ मंदिर, सिद्ध पीठ कालिका देवी मंदिर, प्राचीन बाबा की बगिया में दिन भर प्रसाद वितरण चलता रहा। लड़ैता गोशाला में समाजसेवी लालू गुप्ता सहित कई लोग पहुंचे और गायों को गुड़ खिलाया।प्रेमपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम माधौनगर स्थित आनंदी देवी मंदिर में समाजसेवी आदेश यादव की ओर से हवन का आयोजन किया गया। हवन-पूजन के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान हरिनाथ सिंह यादव, मनीष यादव, नितिन सैनी, रजनेश सैनी, ब्रजेश सक्सेना, राहुल यादव, मोहनलाल शाक्य, हरिश्चंद्र सैनी, नरेंद्र मिश्रा, कृष्ण औतार सैनी, सुरेश सैनी, सर्वेश सैनी, बंटू शाक्य, नीरज शाक्य व अनुराग सैनी सहित कई भक्त मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: नए साल के स्वागत में मंदिरों की भव्य सजावट #Kannauj #KannaujNews #YearEnder #NewBlock #SubahSamachar