New Year 2023: नए साल के लिए वास्तु से जुड़े 7 संकल्प करेंगे तो कभी नहीं आएगी खुशियों में कमी
आज से नया वर्ष 2023 शुरू हो चुका है। हम सब चाहते हैं कि नया साल हमारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। लोगों को ऐसा विश्वास होता है कि नया साल उनके जीवन में बदलाव लाएगा, इसके लिए ज्यादातर लोग खुद को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के संकल्प लेते हैं। क्यों न इस बार एक ऐसा संकल्प लिया जाए जिससे आपकी तरक्की, ख़ुशी और समृद्धि जुडी हुई है। नए वर्ष में हम अपने घर को सुन्दर, साफ़ और वास्तु अनुरूप करने का संकल्प लें ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो फलस्वरूप सभी की सेहत अच्छी रहे और रिश्ते भी मजबूत हों। 1- घर की दीवारों का उखड़ा हुआ पेंट या दरारें, मकड़ी के जाले, टूटी खिड़कियां एवं दरवाजे, सीलन एवं टपकते नल, बेकार हो चुके सामान और कबाड़ के ढेर परिवार को मानसिक और शरीरिक रूप से बीमार करते हैं। इसलिए इस साल के लिए घर को साफ़-सुथरा करने का संकल्प लें। 2- घर के सदस्यों की अच्छी सेहत और घर की आर्थिक उन्नति के लिए अग्नि की दिशा में कभी भी जल से जुड़े कार्य नहीं करने चाहिए। आग्नेय दिशा में बोरिंग, नल, हैंडपंप और पानी की टंकी रखना शुभ नहीं माना गया है।आग्नेय दिशा में स्थित अंडरग्राउंड वाटर टैंक धन के सकारात्मक प्रवाह को रोकता है और महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।अगर इन चीजों को हटाने विकल्प नहीं है तो इस दिशा में जलती हुई अग्नि की तस्वीर,मंगल चिन्ह,मोमबत्ती या फिर अग्नि चिन्ह का प्रतीक त्रिकोण बनाकर इस दिशा को सुधारें। 3- यदि बच्चों की शिक्षा, बुद्धिमानी एवं विकास को शानदार बनाए रखना है तो पूर्व दिशा को ठीक रखने का संकल्प जरूर लें। पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा ध्यान और शांति की दिशा मानी गई है व सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव भी इसी दिशा में सबसे अधिक होता है। अतः ध्यान रहे कि अध्ययन कक्ष इन्हीं दिशाओं में हो और पढ़ते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे।साथ ही इन दिशाओं को गंदी और भारी बिल्कुल भी न करें। 4- नींद नहीं आती हो या रात में डरावने सपने आते हों तो दक्षिण-पश्चिम यानि नैऋत्य कोण को ठीक करने की जरूरत है। यह शनिग्रह तथा भूमि तत्व से जुड़ा हुआ स्थान है अतः इस स्थान पर भारी चीजें जैसे अलमारी,सोफे या और कोई पत्थर की मेज़ आदि रख कर इस दिशा को ठीक करने का प्रयास करें। 5- मन में बैचेनी हो या लोगों से संवाद ठीक नहीं हो रहा है तो वायव्य कोण यानि उत्तर-पश्चिम की दिशा को ठीक रखना जरूरी है। इस दिशा के कारक चन्द्रमा हैं।इस दिशा की यह विशेषता है कि यहाँ पर कोई चीज स्थिर नहीं रहती। इस दिशा को ठीक करने के लिए यहां पर अर्धचन्द्राकार चंद्र की तस्वीर लगा दें एवं यहां हल्के सिल्वर टोन वाले कलर करवाना शुभ रहता है। 6- यदि आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हैं और तरक्की नहीं हो पा रही है तो घर में से कांटेदार, दूध निकलने वाले और बोनसाई पौधों को हटा दें। इनकी जगह अपने घर में छोटे हरे पौधे लगाएं इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और धन का आगमन होगा। 7- सेहत ठीक नहीं रहती हो या धन की समस्या हो तो उत्तर दिशा को ठीक करें। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है, इसलिए तिजोरी को इस तरह से रखें कि अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की और खुलें इससे धन वृद्धि होती है। इस दिशा के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए गोल्डन फ्रेम में लक्ष्मी जी या कुबेर की तस्वीर या हरियाली के चित्र लगाएं। वार्षिक राशिफल 2023 मेष राशिफल 2023।वृषभ राशिफल 2023।मिथुन राशिफल 2023।कर्क राशिफल 2023।सिंह राशिफल 2023।कन्या राशिफल 2023 तुला राशिफल 2023।वृश्चिक राशिफल 2023।धनु राशिफल 2023।मकर राशिफल 2023।कुंभ राशिफल 2023।मीन राशिफल 2023
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 11:52 IST
New Year 2023: नए साल के लिए वास्तु से जुड़े 7 संकल्प करेंगे तो कभी नहीं आएगी खुशियों में कमी #Vaastu #VastuTips #SubahSamachar