नया वर्ष सभी के जीवन में लेकर आयेगा शांति, समृद्धि, सुख एवं खुशहाली : डॉ. बनवारी लाल
रेवाड़ी। सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल के बावल स्थित आवास पर रविवार को नववर्ष की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बावल आमजन एवं जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच मंत्री को पुष्प और मिठाई भेंट कर नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गर्मजोशी से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और नववर्ष का अभिनंदन स्वीकार किया।सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और प्रदेशवासियों के कुशल स्वास्थ्य की कामना व्यक्त की। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में शांति, समृद्धि, सुख एवं खुशहाली लेकर आएगा। प्रदेश में सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास से देश एवं प्रदेश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो, इसके लिए केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में भाजपा सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विगत वर्ष असंख्य उपलब्धियों का साल रहा, उसी तरह आगामी वर्ष में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। नए साल के अवसर पर कई लोग डॉ. बनवारी लाल के आवास पर बधाई संदेश के साथ-साथ अपनी समस्याओं के साथ भी पहुंचे। ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सुना और मौके पर ही कई आला अधिकारियों से फोन के जरिए बात की और जनता की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निवारण का निर्देश जारी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, दलेल सिंह व अमर सिंह महलावत आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
नया वर्ष सभी के जीवन में लेकर आयेगा शांति, समृद्धि, सुख एवं खुशहाली : डॉ. बनवारी लाल #Minister #Rewadi #Banvarilal #SubahSamachar