कौन हैं रमजी कासेम: ममदानी ने बनाया न्यूयॉर्क का मुख्य कानूनी सलाहकार; तो अमेरिका में क्यों छिड़ा विवाद?

भारत से ताल्लुक रखने वाले और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयरजोहरान ममदानी को लेकर एक बार फिर चर्चा और विरोध दोनों तेज है।कारण है किममदानी ने न्यूयॉर्कशहर के अगले मुख्य कानूनी सलाहकारके रूप में रमजीकासेम की नियुक्ति की है। इस फैसले के बाद अमेरिका में रूढ़िवादी नेताओं और समूहों की ओर से कड़ा विरोध शुरू हो गया है। आइए जानते है कि ममदानी की तरफ सेकासेम की नियुक्ति के बाद अमेरिका भर में विरोध क्यों शुरू हो गया है। विरोध क्यों हो रहा है ये जानने से पहले हमारा ये जनाना आवश्यक है कि आखिर रमजी कासेम हैं कौन बता दें किरमजीकासेमनागरिक अधिकारों के वकीलऔर सीयूएनवाईलॉ स्कूल में प्रोफेसर हैं औरप्रवासियोंऔर हिरासत में लिए गए लोगों के कानूनी अधिकारों के लिए लंबे समय से काम करते रहे हैं।इतना ही नहींरमजीकासेम सिर्फ एक प्रोफेसर ही नहीं रहे हैं, बल्कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में भी काम कर चुके हैं। वे खुद भी एक आप्रवासी हैं और अब हार्लेम, न्यूयॉर्क में रहते हैं। CLEAR नाम की एक संस्था भी बनाई इतना ही नहींन्यूयॉर्कशहर के अगले मुख्य कानूनी सलाहकार बने रमजी कासेम नेसिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में CLEAR नाम की संस्था की सह-स्थापना की, जो किइमिग्रेशन एजेंसीद्वारा पकड़े गए छात्रों को कानूनी मदद देती है। साथ हीउन लोगों का समर्थन करती है जिन्हें डिपोर्ट किए जाने का खतरा होता है। ये भी पढ़ें:-क्या वेनेजुएला के ड्रग्स अड्डे पर CIA ने किया हमला: ट्रंप बोले थे- जहां से आता है नशे का सामान, वहां हमने अब समझिए क्या है विवाद का कारण बात अगर अब विवादों की करें तोकासेम को लेकर विवाद इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि उन्होंने पहले अल-कायदा से जुड़े एक व्यक्ति का कानूनी बचाव किया था। दूसरी ओरवे कॉलेज कैंपस में इस्राइल के खिलाफ मुखर बयान देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आलोचकों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर का मुख्य कानूनी सलाहकार बनाना गलत संदेश देता है। ममदानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया समर्थन मेयर जोहरान ममदानी ने कासेम का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट मेंलिखा कि एक नए दौर में आपका स्वागत है, रमजीकासेम। ममदानी ने कहा किकासेम का काम प्रवासियों की मदद, हिरासत में लिए गए लोगों के अधिकारों की रक्षा और कानून व्यवस्था में जवाबदेही लाने जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहा है। ये भी पढ़ें:-Year Ender 2025: टकराव और संघर्ष के नाम रहा साल 2025, कैसे तीसरे विश्व युद्ध की आहट से सहम उठी थी पूरी दुनिया अमेरिका मेंअब बहस किस बात पर है गौरतलब है कि इस नियुक्ति के बाद अमेरिका में बहस छिड़ गई है कि इस फैसले के बादक्या किसी वकील का पुराने मामलों के आधार पर आकलन होना चाहिए यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी का है या चरमपंथ से जुड़ी चिंता का है क्या ममदानी का फैसला न्यूयॉर्क की नई राजनीति की शुरुआत है फिलहाल, यह नियुक्ति न्यूयॉर्क की राजनीति और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी है। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौन हैं रमजी कासेम: ममदानी ने बनाया न्यूयॉर्क का मुख्य कानूनी सलाहकार; तो अमेरिका में क्यों छिड़ा विवाद? #World #International #NewYork #ZohranMamdani #RamziKassem #ControversyInTheUs #ChiefLegalAdvisor #SubahSamachar