New Zealand: तीन बच्चों के साथ चार साल से फरार पिता को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, दो बच्चे अब भी लापता

न्यूजीलैंड में लगभग चार साल से अपने तीन बच्चों के साथ फरार एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में गोली मार दी। यह शख्स 2021 से देश की पुलिस के लिए सबसे बड़ी पहेली बना हुआ था। मारे गए व्यक्ति की पहचान आधिकारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन न्यूजीलैंड की एक्टिंग डिप्टी पुलिस कमिश्नर जिल रोजर्स ने बताया कि पुलिस को पूरा भरोसा है कि यह टॉम फिलिप्स ही है। फिलिप्स के परिजनों ने भी स्थानीय मीडिया को उसकी मौत की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें - Israel: जेलों में भुखमरी पर इस्राइली सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, सरकार बोली- न्यूनतम सुविधाएं ही मिलेंगी पुलिस अधिकारी को गोली मारी, हालत गंभीर घटना सोमवार सुबह की है, जब फिलिप्स ने अपने एक बच्चे के साथ एक कृषि सामान की दुकान में चोरी की। पुलिस के पहुंचते ही उसने गोली चला दी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोट आई। अधिकारी की हालत नाजुक है और उसका ऑपरेशन चल रहा है। इसके बाद घटनास्थल से फिलिप्स को मार गिराया गया और उसके साथ मौजूद एक बच्चे को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया। 2 बच्चों का कोई सुराग नहीं, मदद करने वालों पर शक फिलिप्स के दो अन्य बच्चे अब भी लापता हैं। पुलिस को उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। हिरासत में लिया गया बच्चा जांच में सहयोग कर रहा है। फिलिप्स के पास बच्चों की कानूनी कस्टडी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि इन चार वर्षों में बच्चों को न तो स्कूल की शिक्षा मिली और न ही स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच।पुलिस का मानना है कि किसी ने फिलिप्स को इतने वर्षों तक छिपने में मदद की। इलाके के कुछ लोग उसके समर्थन में भी थे।बच्चों को ढूंढ़ने के लिए पिछले साल 80,000 न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 47 लाख रुपये) का इनाम और सूचना देने वालों को कानूनी छूट का वादा किया गया था, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। पहले भी रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ था परिवार सितंबर 2021 में भी फिलिप्स बच्चों को लेकर गायब हो गया था। उस समय समुद्र और जंगलों में तीन हफ्ते तक खोजबीन चली, क्योंकि उसकी गाड़ी समुद्र तट पर लावारिस मिली थी। पुलिस को लगा कि परिवार की मौत हो चुकी है, लेकिन बाद में फिलिप्स बच्चों के साथ जंगल से अचानक निकल आया और बोला कि वे कैंपिंग कर रहे थे। उस पर पुलिस संसाधन बर्बाद करने का केस चला और जनवरी 2022 में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उससे कुछ हफ्ते पहले ही वह बच्चों के साथ फिर से गायब हो गया और फिर कभी नहीं लौटा। यह भी पढ़ें - US: व्हाइट हाउस के बाहर चार दशक से बैठे प्रदर्शनकारी को हटाया, ट्रंप के आदेश के बाद हुई कार्रवाई मां का बयान- बच्चों के लौटने का इंतजार बच्चों की मां कैट ने रेडियो न्यूजीलैंड को दिए बयान में कहा कि वह राहत महसूस कर रही हैं कि अब बच्चों का कष्ट खत्म हुआ। उन्होंने कहा, 'हमने लगभग चार साल तक उन्हें हर दिन बहुत याद किया। अब उन्हें प्यार और देखभाल के साथ घर लाने का इंतजार है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Zealand: तीन बच्चों के साथ चार साल से फरार पिता को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, दो बच्चे अब भी लापता #World #International #NewZealand #Wellington #EvadedAuthorities #TomPhillips #IsolatedNorthIsland #Marokopa #Waikato #SouthOfAuckland #SubahSamachar