Amritsar Crime: अमृतसर में इंसानियत शर्मसार, लिफाफे में डाल गटर में फेंका नवजात, पुलिस को मिला शव

अमृतसर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।नवजात बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेंक दिया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में तीन अज्ञात लोगों ने नवजन्मे बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेंक दिया। इलाके के लोगों ने बताया कि दो महिलाएं और एक पुरुष द्वारा बच्चे को गटर में फेंका गया है। मौके पर जब एक महिला ने उन अज्ञात लोगों से पूछा कि आप इधर क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह गटर में कूड़ा फेंक कर आए हैं।महिला को शक हुआ तो उसने जाकर देखा। गटर में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा था। उसने आस पास के लोगो को इकट्ठा किया इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar Crime: अमृतसर में इंसानियत शर्मसार, लिफाफे में डाल गटर में फेंका नवजात, पुलिस को मिला शव #Crime #Amritsar #AmritsarPolice #AmritsarNews #AmritsarCrime #RailwayColony #SubahSamachar