Noida News: नाले में कपड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण

नाले में पकड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण सदरपुर कॉलोनी का मामला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सदरपुर कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह नवजात का भ्रूण कपड़े में लिपटा हुआ मिला। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह भ्रूण के कपड़े में लिपटे होने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि भ्रूण करीब चार महीने के आसपास का है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि भ्रूण फेंकने वाला कौन है। लोगों को यह भी अंदेशा है कि नाले में कहीं से बहकर आ गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नाले में कपड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण #NewbornFetusFoundWrappedInClothInDrain #SubahSamachar