Kullu News: इंसानियत शर्मसार, कचरे के ढेर में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

जिला मुख्यालय कुल्लू के हनुमानी बाग में एक नवजात का शव मिला है। नवजात को कचरे के ढेर में फेंका गया था। सुबह के समय नगर परिषद के कर्मचारी जब कचरा उठाने गए तो उन्होंने यहां पर नवजात को कचरे में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नवजात को कचरे में फेंकने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: इंसानियत शर्मसार, कचरे के ढेर में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #SubahSamachar