Lalitpur News: एक मार्च को परिवहन विभाग को सुपुर्द होगा नवनिर्मित रोडवेज डिपो

ललितपुर। जिले में लंबे समय से नवनिर्मित रोडवेज डिपो का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्य भवन से हाईवे तक सीसी रोड बनकर तैयार हो गया है। अब मात्र रंगरोगन का कार्य शेष हैं, जो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एक मार्च को रोडवेज डिपो परिवहन निगम विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।जनपद में यातायात की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने रोडवेज बस स्टैंड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। डिपो के लिए सात एकड़ भूमि, सात करोड़ रुपये में क्रय की गई थी। शुरुआत में चार करोड़ 99 लाख रुपये से डिपो का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बजट जारी किया गया था। लेकिन तय समय में कार्य पूरा नहीं होने से निर्माण राशि कम हो गई। इस पर रिवाइज एस्टीमेट बनाकर भेजा गया। जिस पर निर्माण राशि दो गुनी होकर नौ करोड़ 35 लाख रुपये हो गई। इसके बाद डिपो का निर्माण कार्य तेज किया गया। मुख्य भवन बनकर तैयार हुआ, कार्यशाला अधूूरी होने के बाद ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन बाधा बन गई। जिससे ढाई वर्ष तक कार्य बंद रहा। इसके बाद लाइन हटाई गई और निर्माण कार्य पूरा किया गया। लगभग दो वर्ष से बजट के अभाव में एपेक्स और मुख्य मार्ग पर सीसी रोड अधूरा पड़ा था। अब मुख्य भवन से हाईवे मार्ग तक सीसी रोड पूरा हो गया है। पीछे पेवर ब्रिक्स बिछाए गए हैं। रोडवेज डिपो निर्माण के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह तक कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो जाएंगे। इसके बाद मार्च में रोडवेज डिपो का विभाग को सपुुर्द किया जाएगा। प्रकाश के लिए लगाए गए खंभे व लाइटिंग निर्माण विभाग ने डिपो में प्रकाश की सुविधा के लिए जगह-जगह खंभे लगा दिए हैं। इनमें केबल डालकर एलईडी भी लगाई गईं है। शाम होते ही डिपो परिसर में लाइटें चलने के बाद उजाला हो जाता है। परिवहन निगम के रह गए कार्य रोडवेज डिपा का निर्माण कार्य भले ही निर्माण विभाग द्वारा कर दिए गए हों, लेकिन विभागीय कार्य होना शेष है। डिपो में डीजल का टेंक व मशीनरी स्थापित नहीं की गई है। इसके अलावा हाइवे से यूटर्न नहीं बनाया गया है। साथ ही हाइवे से कट के लिए कोई प्रक्रिया तक शुरु नहीं की गई है। डिपो का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब तक रंग रोगन ही रह गया है, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। एक मार्च तक रोडवेज डिपो विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा।- मोहम्मद तनवीर, सहायक अभियंता, परिवहन निगम, निर्माण डिपो विभाग को सुपुर्द होने के बाद मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद अलगी कार्रवाई की जाएगी। - संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, रोडवेज डिपो झांसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Roadways



Lalitpur News: एक मार्च को परिवहन विभाग को सुपुर्द होगा नवनिर्मित रोडवेज डिपो #Roadways #SubahSamachar