Deoria News: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतसोनूघाट। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता की रविवार की दोपहर संदिग्धावस्था में मौत हो गई। महिला के गले पर चोट के निशान मिले हैं। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परसिया भंडारी गांव निवासी शिल्पी (21) पत्नी आर्यन गौतम की शादी करीब छह माह पहले हुई थी। कुछ दिन पहले शिल्पी के ससुर रामनक्षत्र गौतम की मौत हो गई थी। उनकी रविवार को तेरहवीं थी। परिजन सामान खरीदने के लिए बाहर गए थे। महिला ने सुबह में करीब छह बजे मायके वालों से मोबाइल फोन से बात की थी। मायके वाले ससुराल पहुंचे तो वह कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ी थी। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाल कपिलदेव चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:37 IST
Deoria News: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत #NewlyMarriedWomanDiedInMiserableCercumstances #SubahSamachar