बेवफा चांदनी का खौफनाक प्लान: शादी के बाद नवविवाहिता ने तय कर दिया था कत्ल का दिन, पति और लवर को ऐसे मिलवाया
जिस पति के साथ सात जन्म के साथ की बात कर सात फेरे लिए, दूसरी विदाई से पहले चांदनी ने प्रेमी से उसकी हत्या करवा दी। प्रेमी को चचेरा भाई बताकर पति से पार्टी दिलाई और फिर उसकी हत्या करा दी। चर्चित मामले में बरेली पुलिस ने खुलासा कर चांदनी और ड्राइवर को जेल भेज दिया। जोगी नवादा निवासी सोनू की शादी नवंबर में सम्राट अशोक नगर की चांदनी से हुई थी। 25 नवंबर को सोनू लापता हो गया। शनिवार को उसका शव बहगुल नदी से बरामद हुआ। चांदनी समेत कई लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ था जो अब हत्या में बदल गया है। नामजदों में चांदनी का प्रेमी करनपुर थाना देवरनिया का अरविंद व उसका दोस्त भुता के गांव लइया निवासी सचिन जेल जा चुके हैं। रविवार को चांदनी और कार ड्राइवर छोटी विहार निवासी अंकुश साहू उर्फ राजा को जेल भेजा गया। कार भी सीज की गई। शादी के बाद ही तय हो गया था हत्या का प्लान पुलिस की आरोपियों से पूछताछ के मुताबिक 25 नवंबर को ही सोनू की हत्या कर दी गई थी। तब दूसरी विदाई में चांदनी ससुराल आई थी। वह अरविंद से प्यार करती थी। अरविंद उसका दूर का रिश्तेदार है जो झाड़फूंक करता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 12:49 IST
बेवफा चांदनी का खौफनाक प्लान: शादी के बाद नवविवाहिता ने तय कर दिया था कत्ल का दिन, पति और लवर को ऐसे मिलवाया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #SubahSamachar