Varanasi News: शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटककर दी जान

वाराणसी जिले के लालपुर पांडेपुर क्षेत्र में नवविवाहिता ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। तीन माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अग्रिम कार्रवाई में जुटी। ये है मामला लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में नवविवाहिता किरण पटेल ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। नागेपुर, मिर्जामुराद निवासी किरण पटेल की शादी तीन महीने पहले प्रदीप पटेल के साथ हुई थी। प्रदीप मड़वा में एक दुकान चलाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका शादी से खुश नहीं थी और तनाव में रहती थी। रविवार को ही वह मायके से ससुराल लौटी थी। घर आने के कुछ घंटे बाद उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया और रात में फंदे ले लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मड़वा पहुंचे। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। इसे भी पढ़ें;संतान की चाह में गई जान: झाड़-फूंक करने वाले ने महिला को पीटा गंदा पानी पिलाया; मौत से ग्रामीणों में आक्रोश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटककर दी जान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #SuicideNews #SubahSamachar