Agra: इटावा सांसद के गनर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बिना टोल दिए निकालीं 30 कार और एक बस

आगरा के एत्मादपुर में इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा से जबरन बिना टोल दिए वाहन निकलवाने पर इटावा के सपा सांसद के दो गनर के 24 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव रहनकलां स्थित इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर मंगलवार रात 8:30 बजे इटावा सांसद की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने टोल से जबरन बूम बैरियर हटा कर शुल्क दिए बगैर 30 कारें और बस निकाली थी। टोल कर्मियों को सांसद की मौजूदगी और बेटे की बरात लेकर जाने की बोल कर धमकाया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई थी। रहनकलां टोल के अकाउंट मैनेजर नारायण सिंह ने गनर रंजीत कुमार और शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गनर रंजीत कुमार और शिवम कुमार के विरुद्ध अभद्रता एवं उकसाने का प्रयास करना, स्थानीय प्राधिकरण की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में संबंधित एसपी को पत्र लिखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 01:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: इटावा सांसद के गनर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बिना टोल दिए निकालीं 30 कार और एक बस #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNewsTolPlaza #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #SubahSamachar