Updates: एअर इंडिया हादसे पर भारत-अमेरिकी जांचकर्ता मिलेंगे; जुबीन मौत मामले में 12 को दाखिल होगा आरोपपत्र
जून में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच को आगे बढ़ाने के लिए भारत के जांचकर्ता अगले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगे। वहां वे नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के साथ अब तक जुटाए गए सबूतों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में दी है। जुबीन मौत मामले में 12 को दाखिल होगा आरोपपत्र लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। असम पुलिस मामले में 12 दिसंबर को अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले में अब तक सात गिरफ्तारियां हुई हैं। 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ की गई है। जुबीन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना को हत्या करार दिया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में फेस्टिवल के आयोजक, जुबीन के मैनेजर, बैंड सदस्य, उनके चचेरे भाई (जो डीएसपी हैं), और उनके दो पीएसओ शामिल हैं। सिंगापुर पुलिस भी मामले की अलग से जांच कर रही। हालांकि, उन्होंने प्राथमिक जांच में किसी साजिश की आशंका से इन्कार किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 07:58 IST
Updates: एअर इंडिया हादसे पर भारत-अमेरिकी जांचकर्ता मिलेंगे; जुबीन मौत मामले में 12 को दाखिल होगा आरोपपत्र #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
