Updates: अरुणाचल में ड्रग्स लेने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित; मणिपुर- तीन जिलों से पांच उग्रवादी गिरफ्तार
अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले में ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। मामले में शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को जिला मुख्यालय पालिन में एक मीट की दुकान पर छापेमारी के दौरान दोनों को दो नागरिकों के साथ गिरफ्तार किया गया। क्रा दादी के एसपी सेपराज परमे ने बताया कि अभियान के दौरान, 2.24 ग्राम वजन के संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ की दो शीशियां जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि हालांकि, ड्रग सप्लाई का मुख्य संदिग्ध अंधेरे और भारी बारिश की आड़ में भाग निकला। PM मोदी ने थाईलैंड में 'संवाद' कार्यक्रम को किया संबोधित थाईलैंड में आयोजित 'संवाद' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा, 'पर्यावरण संकट और तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान भगवान बुद्ध के शिक्षाओं में मिलता है। उनका संयम का सिद्धांत आज वैश्विक चुनौतियों का सामने करने में हमारा मार्गदर्शन करता हैआज संघर्ष देशों और लोगों के बीच ही नहीं बल्कि इससे आगे बढ़कर पर्यावरण संकट तक पहुंच गए हैं। जिससे हमारे ग्रह के लिए खतरा पैदा हो गया हैहिंदू धर्म बौद्ध धर्म और अन्य एशियाई परंपराएं हमें सिखाती हैं कि हमें खुदको पर्यावरण से अलग न देखकर उसी का हिस्सा मानना चाहिए।' पीएम मोदी ने आगे कहा- हम खुद को प्रकृति से अलग नहीं मानते। हम ट्रस्टीशिप की अवधारणा में विश्वास करते हैं। जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते समय हमें भावी पीढ़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि संसाधनों का उपयोग विकास के लिए किया जाए, लालच के लिए नहीं। पीएम मोदी ने कहा- पाली को हमारी सरकार ने शास्त्रीय भाषा घोषित किया है, जिससे इसके साहित्य का संरक्षण सुनिश्चित होता है। हमने प्राचीन पांडुलिपियों की पहचान करने और उन्हें सूचीबद्ध करने के लिए ज्ञान भारतम पहल शुरू की है। इससे बौद्ध धर्म के विद्वानों के लाभ के लिए दस्तावेजीकरण और डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। LIVE: PM Shri @narendramodi's remarks during SAMVAD programme in Thailand. https://t.co/DrHmfAI0WK — BJP (@BJP4India) February 14, 2025 TTD घी मिलावट मामले में पुलिस नेचार लोगों कोहिरासत में लिया तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को दिए जाने वाले घी में कथित मिलावट के मामले में गिरफ्तार चार लोगों को स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि, सीबीआई की अगुवाई में एक विशेष जांच दल ने हाल ही में भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी से अपूर्व चावड़ा और एआर डेयरी से राजू राजशेखरन को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की दो टीमें आरोपी व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों पर तलाशी लेने के लिए चेन्नई और उत्तराखंड गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 03:58 IST
Updates: अरुणाचल में ड्रग्स लेने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित; मणिपुर- तीन जिलों से पांच उग्रवादी गिरफ्तार #IndiaNews #National #TtdGheeAdulterationCase #Cbi #WestBengal #Kolkata #JamtaraGang #SubahSamachar