Updates: बंगाल के राज्यपाल ने कानून व्यवस्था बेहतर करने पर दिया जोर; मणिपुर में महिला ने घर में की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार की जरूरत है। हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि कानून तो सख्त है, लेकिन उसका ठीक से पालन नहीं हो रहा है। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है।" इसके साथ ही उन्होंने राज्य में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी बात की और कहा कि यह मामला भारत के चुनाव आयोग से जुड़ा है। आयोग के पास पूरी शक्ति है और वह इसे सही तरीके से सुलझा सकता है। भारत एक परिपक्व लोकतंत्र है और ऐसे सभी मुद्दे संविधान और कानून के दायरे में ही हल किए जाएंगे। राज्यपाल के इन बयानों को कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। मणिपुर में महिला ने घर में की आत्महत्या मणिपुर की राजधानी इंफाल में 67 वर्षीय महिला की अपने घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सेवानिवृत्त फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. असेम रीटा का शव उनके घर की दूसरी मंजिल पर याईस्कुल चिंगकखाम लेइराक में सोमवार शाम को मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उन्हें किसी भारी वस्तु से सिर के पीछे चोट लगने के बाद मारा गया। घटना के समय वह अकेली थीं। उनका शव पति और पुत्र ने घर लौटकर देखा। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर सबूत तलाश रही है। अहमदाबाद : फैसले से नाराज व्यक्ति ने न्यायाधीश की तरफ जूता उछाला फैसले से नाराज एक व्यक्ति ने मंगलवार को अहमदाबाद सत्र अदालत में न्यायाधीश की तरफ जूता उछाल दिया। घटना उस समय हुई, जब अदालत कक्ष में सुनवाई हो रही थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जूता अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश तक पहुंचा या नहीं। शहर के करंज थाने के निरीक्षक पी एच भाटी ने बताया कि न्यायाधीश के निर्देश पर उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया और उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया गया। व्यक्ति एक मामले में अपीलकर्ता था। भाटी ने कहा, अपील खारिज होने के बाद व्यक्ति गुस्से में आ गया और उसने न्यायाधीश की तरफ जूता फेंका। हालांकि, उसे अदालत के कर्मियों ने पकड़ लिया, लेकिन न्यायाधीश ने उसे जाने दिया और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। तेलंगाना: बीआरएस ने कांग्रेस पर लगाया वोट चोरी का आरोप भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने कई उदाहरण देते हुए फर्जी मतदाताओं का होने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर तेलंगाना में 'वोट चोरी' का आरोप लगाया। कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीआरएस के केटीआर ने कहा, मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आप बिहार का दौरा करते हुए संविधान हाथ में लेकर गए थे। आप बार-बार कहते रहे कि बिहार के लोगों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। आपने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे लगाकर लंबा भाषण भी दिया। लेकिन यहां तेलंगाना में आपकी सरकार वही काम कर रही है। वह यहां चोरी किए हुए वोट डालने की कोशिश कर रहे हैं। अनुमानित संख्या लगभग 23,000 वोट की है, जिनमें से अधिकांश फर्जी वोट हैं। कुछ वोट असली हो सकते हैं, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि सारे फर्जी हैं। कुछ असली वोट भी हो सकते हैं ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ मिली हुई है और उन्हें सबक सिखाना चाहिए। चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए,और राहुल गांधी को भी इस मुद्दे पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, आपकी सरकार यहां जो काम कर रही है, उसके बारे में जवाब देना होगा। यह बिहार में भाजपा जो कर रही है उससे कैसे अलग है और आपकी सरकार जो यहां कर रही है उससे क्या फर्क है आपको जनता को बताना होगा कि क्या फर्क है। #WATCH | Hyderabad, Telangana | BRS working President KT Rama Rao (KTR) lists out various examples claiming to be fake voters and alleges Congress of 'Vote Chori' in Telangana pic.twitter.com/eqGeagOgi1 — ANI (@ANI) October 14, 2025 गुजरात के भावनगर में भीषण हादसा गुजरात के भावनगर में भीषण हादसा हो गया।यहां तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। पुलिस उपाधीक्षक आर आर सिंघल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक तारा शंकर बंद्योपाध्याय का निधन वरिष्ठ वैज्ञानिक और शिक्षाविद् तारा शंकर बंद्योपाध्याय का 78 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।उन्होंने पश्चिम बंगाल में विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और कई संस्थानों का नेतृत्व किया। इंदौर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत और कई घायल मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर तहसील में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में कुल 27 मजदूर सवार थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 01:50 IST
Updates: बंगाल के राज्यपाल ने कानून व्यवस्था बेहतर करने पर दिया जोर; मणिपुर में महिला ने घर में की आत्महत्या #IndiaNews #National #SubahSamachar
