Updates: आंध्र में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन; कर्नाटक में 75 करोड़ की ड्रग्स धराई

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके चलते रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना के चलते ट्रैक पर रेल सेवा बाधित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, अनाकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी अनाकापल्ली के नजदीक ही एक गार्डर से टकरा गई। ओवरलोडिंग होने की वजह से यह हादसा हुआ। #WATCH | Andhra Pradesh | A goods train travelling from Anakapalli to Visakhapatnam collided with a girder due to heavy loading today, damaging the track and coming to a halt near Anakapalli. Train services between Anakapalli and Visakhapatnam were temporarily disrupted.… pic.twitter.com/Oj2tZk77uw — ANI (@ANI) March 17, 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का निधन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता देबेंद्र प्रधान का सोमवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उनके पुत्र धर्मेन्द्र प्रधान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के पूर्व अध्यक्ष देबेंद्र प्रधान ने नयी दिल्ली में अंतिम सांस ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि देबेंद्र प्रधान एक लोकप्रिय जननेता और योग्य सांसद थे। #WATCH | Delhi | PM Modi pays last respects to former Union Minister Dr Debendra Pradhan who passed away at the age of 84.Dharmendra Pradhan, the son of former Union Minister and late Dr Debendra Pradhan, present.(Video source: DD) pic.twitter.com/6MynfHzaWBmdash; ANI (@ANI) March 17, 2025 लापरवाही बरतने के आरोप में बिहार पुलिस के तीन निलंबित बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत के मामले में तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी। डीआईजी ने सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनमें मुफस्सिल एसएचओ चंदन कुमार, एक बीसीपी जवान और डायल 112 का ड्राइवर शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 02:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: आंध्र में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन; कर्नाटक में 75 करोड़ की ड्रग्स धराई #IndiaNews #National #SubahSamachar