News Updates: भारत-बांग्लादेश में द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता आज; गोवा में दुष्कर्म-हत्या के आरोपी को उम्रकैद

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। मंगलवार को होने वाली महानिदेशक स्तर की इस बैठक में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़बंदी और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सीमा पर बीएसएफ पर हुए हमले के अलावा दूसरी अन्य घटनाओं पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।अधिकारियों ने बताया कि 55वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन मंगलवार को राजधानी दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय में आयोजित होगी। भारतीय दल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी करेंगे। बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। गोवा में विदेशी महिला से दुष्कर्म और हत्या में युवक को उम्रकैद गोवा की एक अदालत ने 31 साल के एक युवक को आयरिश ब्रितानी महिला पर्यटक से दुष्कर्म और हत्या मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही जिला और सत्र न्यायाधीश क्षमा जोशी ने सोमवार को दोषी विकट भगत को दुष्कर्म और हत्या के लिए 25,000 व सबूत मिटाने के लिए 10,000 का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने शुक्रवार को गोवा के रहने वाले भगत को 28 साल की डेनियल मैकलॉघिन के दुष्कर्म और हत्या का दोषी ठहराया था। पीड़िता की मां एंड्रिया ब्रैनिगन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विक्रम वर्मा के मुताबिक, दोषी को सबूत मिटाने के लिए दो साल की कैद भी काटनी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 06:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: भारत-बांग्लादेश में द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता आज; गोवा में दुष्कर्म-हत्या के आरोपी को उम्रकैद #IndiaNews #National #India #Bangladesh #Goa #Manipur #SubahSamachar