Updates: बिजली के तारों की चपेट में आया रथ, पांच की मौत; पूर्व सीएम को आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने 16 अगस्त की अपनी मिलान-दिल्ली उड़ान रद्द कर दी। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतिम समय में रखरखाव संबंधी समस्या का पता चलने के बाद यह फैसला लिया गया। बयान में यह भी कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बयान में कहा गया है कि 16 अगस्त को मिलान से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या एआई138 को पुशबैक के दौरान पचा चली समस्या के बाद रद्द कर दिया गया। साथ ही मिलान में एयर इडिया ग्राउंड टीम ने सभी प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की। यात्रियों को होटल में रुकवाया गया। इसके साथ ही उनहें उनके द्वारा चुने गए रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर पूर्ण धन वापसी की पेशकश की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 00:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: बिजली के तारों की चपेट में आया रथ, पांच की मौत; पूर्व सीएम को आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी #IndiaNews #National #SubahSamachar