News Updates: ओडिशा ने पर्यटन विकास के लिए केंद्र से विशेष पैकेज मांगा; बिहार को मिला 1.81 लाख करोड़ का निवेश
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को केंद्र से राज्य के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा कि ओडिशा में विश्व स्तरीय पर्यटन बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज से ओडिशा के पर्यटन क्षेत्र को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में यह मांग की। इसके अलावा, उन्होंने केंद्र से ओडिशा के शहरीकरण के लिए भी मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि ओडिशा के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने के लिए दक्षिणी और पश्चिमी ओडिशा में दो औद्योगिक टाउनशिप- गोपालपुर और झारसुगुड़ा के विकास की मंजूरी दी जाए। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे जैसे औद्योगिक पार्क, रेलवे, सड़क, बंदरगाह और हवाई अड्डे के विकास के लिए भी समर्थन देने को कहा। उन्होंने केंद्र से 'पूर्वोदय' योजना के तहत पूर्वी राज्यों के लिए विशेष योजनाएं शुरू करने की भी अपील की। इसके अलावा, उन्होंने ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों के उन ब्लॉकों को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में शामिल करने की मांग की, जो अभी तक छूट गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 04:54 IST
News Updates: ओडिशा ने पर्यटन विकास के लिए केंद्र से विशेष पैकेज मांगा; बिहार को मिला 1.81 लाख करोड़ का निवेश #IndiaNews #National #Odisha #MohanCharanMajhi #TourismSector #Bihar #Assam #HimantaBiswaSarma #SubahSamachar