Updates: इंफाल घाटी में सात उग्रवादी गिरफ्तार; आसनसोल में वक्फ विरोधी रैली में लगे पाकिस्तान समर्थन के नारे

सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) के तीन उग्रवादियों को गुरुवार को इंफाल पश्चिम जिले के आरआईएमएस अस्पताल से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1,13,910 रुपये नकद जब्त किए गए। इंफाल पूर्वी जिले के खोंगमपट से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गुरुवार को इंफाल पूर्वी जिले के चेकसाबी पाट स्थित एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया। इंफाल ईस्ट जिले के फकनंग संगोमसांग से केसीपी (सिटी मीतेई) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसी संगठन के एक अन्य सदस्य को भी इंफाल ईस्ट जिले के सावोमबंग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को चुराचांदपुर जिले के तेइजांग गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक कार्बाइन मशीन गन, एक देशी सिंगल बैरल राइफल, एक रॉकेट लांचर (5 फीट), दस मोर्टार बम, दो हथगोले और अन्य सामान जब्त किया। भाजपा का आरोप:आसनसोल में वक्फ विरोधी रैली में लगे पाकिस्तान समर्थन के नारे पश्चिम बंगाल भाजपा के एक नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आसनसोल में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा आसनसोल जिला सचिव अभिजीत रे ने आरोप लगाया कि गुरुवार को शहर के रेलपार इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी नारे लगाए गए और उन्होंने उचित जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वेटिकन सिटी के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि उनके साथ केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक मामलों और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी हैं। मुर्मू वेटिकन सिटी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे भारत सरकार तथा लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगीं। पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। भारत ने पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। आंध्र प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री बोले- NSD नीति खतरनाक आंध्र प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्रीबुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी ने सत्ताधारी दल- तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सरकार की गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NSD) नीति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे राज्य के लिए खतरनाक बताया है। विधानसभा में विपक्षी दल-वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता राजेंद्रनाथ रेड्डी ने कहा,गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) राज्य के हितों के लिए बेहद हानिकारक है। टीडीपी सरकार बांड की सेवा के लिए प्रत्यक्ष डेबिट तंत्र तक पहुंच दे रही है। अगर सरकार प्रत्यक्ष डेबिट तंत्र तक पहुंच देने का फैसला करती है, तो बांड के संरक्षकों को रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास मौजूद राज्य के समेकित कोष से सीधे डेबिट करने की सुविधा मिल जाती है। आंध्र प्रदेश के लिए खतरनाक फैसले को वाईएसआर कांग्रेस इसलिए जनता के बीच ला रही है। सरकार को तत्काल इसका संज्ञान लेकर फैसले पर रोक लगानी चाहिए। #WATCH | Hyderabad, Telangana: On Telugu Desam Party (TDP)-led coalition government in Andhra Pradesh, Former Finance Minister and YSR Congress Party (YSRCP) leader Buggana Rajendranath Reddy says, "By issuing Non-Convertible Debentures (NCDs), that is bonds, they're giving… pic.twitter.com/bWit3gK7qB — ANI (@ANI) April 24, 2025 मुर्शिदाबाद हिंसा : पांच और आरोपी गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब तक कुल 307 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सभी पांचों आरोपी दंगों में शामिल थे। गिरफ्तार मुख्य आरोपी जियाउल शेख के छोटे बेटे को वापस यहां लाने के प्रयास जारी हैं। जियाउल शेख का छोटा बेटा फिलहाल ओडिशा पुलिस की हिरासत में है।केंद्र के नए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। हिंसा के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: इंफाल घाटी में सात उग्रवादी गिरफ्तार; आसनसोल में वक्फ विरोधी रैली में लगे पाकिस्तान समर्थन के नारे #IndiaNews #National #SubahSamachar