Updates: आभूषण निवेश घोटाले की जांच करेगी अपराध शाखा; असम सीएम को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अगरतला डायवर्ट
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से अहमदाबाद में बने सरदारधाम फेज-2 और शक्रीबेन दाह्याभाई पटेल कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। बेटियों के लिए नए अवसरों का द्वार पीएम मोदी ने कहा कि एक समय पर गुजरात बेटियों की शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ था, लेकिन बीते 25 वर्षों में समाज के सामूहिक प्रयासों से अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह नया छात्रावास बेटियों को अपने सपने पूरे करने में मदद करेगा और यह राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद इस छात्रावास की बुनियाद रखी थी, और अब वडोदरा, सूरत, मेहसाणा समेत कई शहरों में इस तरह के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने सरदारधाम के काम को पुण्य का कार्य बताया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का एलान: इस बार भव्य होगा 'मायर गमन' त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को राज्यवासियों से अपील की कि इस वर्ष 'मायर गमन' (दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा) को भव्य रूप दें, ताकि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस साल मायर गमन 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ये बातें अगरतला के मुक्तधारा ऑडिटोरियम में हुई एक बैठक के दौरान कहीं, जो कि सूचना और सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा दुर्गा पूजा और शरद सम्मान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। पिछली बार से सीखने की जरूरत साहा ने कहा कि पिछले साल की तैयारियों में जो खामियां रहीं, उन्हें इस बार सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि "देश के अलग-अलग कोनों से प्रतिमाएं आती हैं और नंबरिंग में कई बार गड़बड़ी होती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को क्लबों के साथ मिलकर समन्वय करना चाहिए ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे जल्द भरने, ड्रेन निर्माण कार्य समय पर पूरा करने, रोड क्रॉसिंग्स पर ट्रैफिक कंट्रोल और ऊंची प्रतिमाओं, गेट व लाइटिंग के सही इंतजाम करने के निर्देश दिए। तकनीकी खराबी से तिरुपति जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान रद्द हैदराबाद से तिरुपति जाने वाली एलायंस एयर की एक उड़ान में बार-बार तकनीकी खराबी के बाद रद्द कर दी गई। एयरलाइन के अनुसार, तकनीकी खराबी के बाद, विमान को शुरू में अनिवार्य जांच के लिए बे में वापस लाया गया और बाद में उसे उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। हालांकि विमान में एक और खराबी आ गई और उसे ठीक करने में उम्मीद से अधिक समय लग गया। एलायंस एयर ने कहा, इसके कारण अन्य उड़ानों में और व्यवधान से बचने के लिए इस उड़ान को रद्द करना पड़ा। इससे पहले गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर संचालित एलायंस एयर की उड़ान संख्या 9आई756 में भी गत बुधवार को हवा में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके परिणामस्वरूप विमान को गुवाहाटी में उतारना पड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 00:02 IST
Updates: आभूषण निवेश घोटाले की जांच करेगी अपराध शाखा; असम सीएम को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अगरतला डायवर्ट #IndiaNews #National #SubahSamachar