Updates: आंध्रा में स्त्री शक्ति योजना बनी बड़ी सफलता, सीएम नायडू बोले- महिलाओं के सहयोग से बढ़ी बसों की सवारी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनचंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि महिलाओं के सहयोग से राज्य सरकार की 'स्त्री शक्ति' मुफ्त बस यात्रा योजना बड़ी कामयाबी साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (APSRTC) की समीक्षा बैठक की और योजना की प्रगति और बसों की सवारी की स्थिति का जायजा लिया। APSRTC अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से बसों की सवारियों में काफी इजाफा हुआ है। पहले जहां औसतन 70% सीटें भरती थीं, अब 60 डिपो में 100% तक सीटें भर रही हैं। राज्य के 13 जिलों में तो योजना के तहत पूरी क्षमता के साथ बसें चल रही हैं। APSRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारका तिरुमला राव ने बताया कि महिलाएं मुफ्त सेवा का जिम्मेदारी से उपयोग कर रही हैं और केवल जरूरत पर ही यात्रा कर रही हैं। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि यह योजना भले ही आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन सरकार ने अपना वादा निभाया है। सीएम नायडू का अहम निर्देश नायडू ने निर्देश दिया कि सभी 8,458 स्त्री शक्ति बसों पर योजना से जुड़ी जानकारी वाले बोर्ड लगाए जाएं और बस स्टाफ महिलाओं से सम्मानजनक व्यवहार करें, खासकर जब सीट को लेकर प्रतिस्पर्धा हो। मुख्यमंत्री ने बसों की लाइव ट्रैकिंग व्यवस्था पर भी जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि इसकी शुरुआत जल्द ही गुंटूर डिपो से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी और फिर पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इससे महिलाओं की यात्रा और भी सुरक्षित और योजनाबद्ध हो सकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 06:51 IST
Updates: आंध्रा में स्त्री शक्ति योजना बनी बड़ी सफलता, सीएम नायडू बोले- महिलाओं के सहयोग से बढ़ी बसों की सवारी #IndiaNews #National #BigNewsOfTheCountry #HindiNews #AndhraPradesh #CmChandrababuNaidu #AmarUjala #BigNews #CrimeNews #PoliticalNews #SubahSamachar