Updates: पीएम आज करेंगे स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन; बंगाल में 26 लाख नाम 2002 की वोटर लिस्ट से अलग
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अग्रणी निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के अत्याधुनिक इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का अनावरण भी करेंगे। विक्रम-I भारत का पहला निजी ऑर्बिटल रॉकेट होगा, जो छोटे और मध्यम सैटेलाइट्स को धरती की कक्षा में प्रक्षेपित करने में सक्षम है। रॉकेट का नाम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के सम्मान में रखा गया है। यह स्काईरूट के गौरवपूर्ण विक्रम लॉन्च व्हीकल सीरीज का हिस्सा है। बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में 26 लाख नाम 2002 की सूची से मेल नहीं खाते: चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में करीब 26 लाख मतदाताओं के नाम 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की नवीनतम मतदाता सूची की तुलना 2002 से 2006 के बीच पिछले एसआईआर अभ्यास के दौरान विभिन्न राज्यों में तैयार की गई सूचियों से करने पर यह विसंगति सामने आई। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल में छह करोड़ से अधिक गणना फॉर्म डिजिटल कर दिए गए थे। अधिकारी ने बताया, "डिजिटल होने के बाद, इन फॉर्मों को मैपिंग प्रक्रिया के तहत लाया जाता है, जहां उनका पिछले एसआईआर रिकॉर्ड से मिलान किया जाता है। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में लगभग 26 लाख मतदाताओं के नामों का मिलान अभी भी पिछले एसआईआर चक्र के आंकड़ों से नहीं किया जा सका है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 04:35 IST
Updates: पीएम आज करेंगे स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन; बंगाल में 26 लाख नाम 2002 की वोटर लिस्ट से अलग #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
