Updates: मणिपुर में सांसद के घर के पास मिले दो ग्रेनेड; जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर अलर्ट
मणिपुर के राज्यसभा सांसद सनाजाओबा लीशेम्बा के इंफाल स्थित घर के पास सोमवार को दो ग्रेनेड मिले। उन्होंने बताया कि सांसद के पैलेस कंपाउंड स्थित आवास से करीब 50 मीटर दूर बाल विद्या मंदिर स्कूल के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड बरामद किए गए। स्कूल में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों ने ग्रेनेड देखे। बम निरोधक दस्ते ने बाद में पाया कि दोनों ग्रेनेडों में डेटोनेटर गायब थे, जिसके कारण उन्हें ट्रिगर नहीं किया जा सका। पोरोमपत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रहा है। मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार गिरफ्तार मणिपुर की इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। वे केशाल ग्राम स्वयंसेवी संगठन से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान राजकुमार सिद्धार्थ उर्फ मोमो (33), लैशराम रमेशोर मीतेई (44), अथोकपम ब्रोजेंद्रो सिंह (45) और लैशराम सचिकांत सिंह (25) के रूप में हुई है। उनके पास से 17 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक तथा सैन्य उपकरण बरामद किए गए। जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर पुलिस की नजर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद का प्रतिनिधिमंडल असम के ग्वालपाड़ा जिले का दौरा कर रहा है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी कर रहे हैं। सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आगामी बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) चुनावों और जिले में संवेदनशील स्थिति को देखते हुए, असम पुलिस शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी जारी रखेगी। जिला प्रशासन भी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है कि हर समय सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद सरमा की चल रही बेदखली मुहिम की आलोचना कर रहा है, जिसके दौरान हजारों बंगाली भाषी मुस्लिम परिवारों को बेदखल कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 00:54 IST
Updates: मणिपुर में सांसद के घर के पास मिले दो ग्रेनेड; जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर अलर्ट #IndiaNews #National #NewsUpdate #NationalNews #SubahSamachar