Updates: हैदराबाद में गांजा बेचने के आरोप में इंजीनियरिंग के छात्र गिरफ्तार; पढ़ें देश की अहम खबरें

हैदराबाद में हाइड्रोपोनिक गांजा (OG) बेचने के आरोप में मंगलवार को एक बी. आर्क. और तीन इंजीनियरिंग स्नातकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 1.4 किलोग्राम मारिजुआना और 1.4 करोड़ रुपये मूल्य का अन्य सामान जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में बताया कि जांच में पता चला है कि मध्य प्रदेश के एक आर्किटेक्ट हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने हाइड्रोपोनिक गांजा खरीदने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। उसने एक ऐप का उपयोग करके मादक पदार्थ खरीदा और जरूरतमंद तस्करों को वितरित किया और पुलिस की निगरानी से बचने के लिए VPN का उपयोग करके क्रिप्टोकरेंसी और हवाला का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन श्रीवास्तव अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता था। इस बाबत पूंजी जुटाने के लिए वह गांजे की तस्करी करने में लिप्त हो गया। उसने रेडिट समुदाय और अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति करना सीखा। इस मामले में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: हैदराबाद में गांजा बेचने के आरोप में इंजीनियरिंग के छात्र गिरफ्तार; पढ़ें देश की अहम खबरें #IndiaNews #National #SubahSamachar