News Updates: एनआईए ने PFI से 6 संपत्तियों-खाते की जब्ती हटाई; मणिपुर में 6 आतंकवादी गिरफ्तार; हथियार बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोर्ट ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़ी छह संपत्तियों और एक बैंक खाते की ज़ब्ती वापस कर दी है। इससे पहले जून में 10 अन्य संपत्तियों की ज़ब्ती हटा दी गई थी। ये संपत्तियां और बैंक खाते एनआईए ने 2022 में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या और पीएफआई के विरोधी राष्ट्रीय गतिविधियों के मामले में केस दर्ज करने के बाद ज़ब्त किए थे। कोर्ट ने इस महीने छह अलग-अलग फैसलों में बताया कि जिन संपत्तियों और बैंक खाते की ज़ब्ती हटाई गई है, वे ट्रिवेंद्रम एजुकेशन ट्रस्ट, हरितम फाउंडेशन पूवंचिरा, पेरियार वैली चैरिटेबल ट्रस्ट अलुवा, वल्लावुनाड ट्रस्ट पलक्कड़, चंद्रगिरी चैरिटेबल ट्रस्ट कासरगोड और नई दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से संबंधित हैं। एनआईए के मुताबिक, पीएफआई पेरियार वैली और वल्लावुनाड हाउस में हथियार प्रशिक्षण देता था। जून में कोर्ट ने मलप्पुरम, अलप्पुझा, कोल्लम, पथानमथिट्टा, त्रिशूर, वायनाड, कोझीकोडे, पलक्कड़ और एर्नाकुलम में 10 अन्य संपत्तियों की ज़ब्ती भी हटा दी थी। संपत्ति के मालिकों और ट्रस्ट सदस्यों ने कोर्ट में अपील की थी कि वे पीएफआई से सीधे जुड़े नहीं हैं और एनआईए के मामले में उनका कोई संबंध नहीं है। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि ये संपत्तियां पीएफआई के सदस्यों को हथियार प्रशिक्षण देने और आश्रय देने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं। हालांकि, कोर्ट ने पाया कि ट्रस्ट के सदस्यों की पीएफआई की गतिविधियों में सीधी भागीदारी साबित नहीं हो सकी, इसलिए जब्ती वापस की गई। मणिपुर में छह आतंकवादी गिरफ्तार, सीमा के पास मिली भारी मात्रा में हथियार मणिपुर पुलिस ने रविवार को बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से छह आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। तेंगनूपाल जिले के म्यांमार सीमा के पास शुक्रवार को प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चार सदस्य पकड़े गए। गिरफ्तार किए गए चारों की पहचान चाबुंगबम नानाओचा मीतेई (21), वाइक़ोम थोई मीतेई (30), निंगथौजम राकेश (25) और टेकचम नानाओ सिंह (25) के रूप में हुई है। इसी दौरान शनिवार को इम्फाल वेस्ट जिले के सांगाइप्रोउ इलाके से सोशलिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी, कांग्लेइपाक का सदस्य माइसनाम अभि सिंह (40) गिरफ्तार हुआ। उस पर स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली करने का आरोप है। बिश्नुपुर जिले के तेरा उराक से पीआरओ (PREPAK) के एक सक्रिय सदस्य को भी शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इम्फाल ईस्ट जिले के कोंगबा मारु हिल रेंज से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। बरामदगी में दो डबल बैरल बंदूकें, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक .32 पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल, दो ग्रेनेड और 100 से अधिक प्रकार के कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि इन कार्रवाइयों से राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 01:10 IST
News Updates: एनआईए ने PFI से 6 संपत्तियों-खाते की जब्ती हटाई; मणिपुर में 6 आतंकवादी गिरफ्तार; हथियार बरामद #IndiaNews #National #SubahSamachar