Updates: एक मार्च से रेलवन पर ही मिलेंगे अनारक्षित और आरक्षित टिकट; भारत–ईयू FTA पर वार्ता कल से ब्रसेल्स में
यूटीएस मोबाइल एप के जरिये रेलवे की अनारक्षित टिकट बुकिंग सेवा एक मार्च से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इसकी जगह रेलवन अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एकमात्र अधिकृत मोबाइल एप के रूप में काम करेगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार, डिजिटल टिकटिंग प्रणाली को आसान बनाने और उसे एकीकृत करने के लिए यह निर्णय किया गया है। अब तक यात्रियों को जनरल टिकट के लिए यूटीएस और आरक्षित टिकट के लिए आईआरसीटीसी जैसे विभिन्न विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब रेलवन एप से ही ये दोनों टिकट मिलने से लोगों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 04:17 IST
Updates: एक मार्च से रेलवन पर ही मिलेंगे अनारक्षित और आरक्षित टिकट; भारत–ईयू FTA पर वार्ता कल से ब्रसेल्स में #IndiaNews #National #PmNarendraModi #AmitShah #NationalNews #TopStories #BreakingNewsInHindi #CrimeNews #PoliticalNews #Hyderabad #SubahSamachar
