Updates: महानदी में 5.5 लाख क्यूसेक पानी पर ओडिशा में अलर्ट; आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी मौतें, काबू में हालात

देश के कई राज्यों में हुई भारी बारिश के बाद नदियों में बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच ओडिशा सरकार ने चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा है कि रविवार शाम तक महानदी नदी में कटक के पास मुंडली से लगभग 5.5 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी बह सकता है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर पाधी ने बताया कि पिछले चार दिनों से जारी भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह बाढ़ मानव बस्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, हालांकि निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। कटक, केंद्रापाड़ा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों को संवेदनशील मानते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, हीराकुंड बांध से 20 गेट खोले गए हैं। तुरकापालेम गांव में रहस्यमयी मौतों के मामले में राहत के संकेत आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के तुरकापालेम गांव में 2 सितंबर के बाद से कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई है, जबकि वर्तमान में पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिला कलेक्टर एस. नागलक्ष्मी ने बताया कि अप्रैल से अब तक गांव में 29 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक सड़क हादसे और पांच बुजुर्गों की प्राकृतिक मौत शामिल हैं, बाकी मौतें अब तक अज्ञात कारणों से हुई हैं। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को लगातार हो रही रहस्यमयी मौतों पर स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का आदेश दिया था। गांव में स्थिति नियंत्रण में है और निगरानी लगातार की जा रही है। एआईआईएमएस-मंगलागिरी के विशेषज्ञों सहित 50 मेडिकल टीमें सभी वयस्कों के ब्लड सैंपल लेकर 41 स्वास्थ्य मानकों की जांच कर रही हैं। शनिवार को 1,000 लोगों से सैंपल लिए गए। आज रविवार को भी नमूनों का संकलन जारी रहेगा। पानी केनमूनों की स्थानीय और उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है, शुरुआती रिपोर्ट में कोई खामी नहीं मिली है। सफाई, स्वच्छता और पशुपालन विभाग भी सक्रिय रूप से जांच में लगे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Updates: महानदी में 5.5 लाख क्यूसेक पानी पर ओडिशा में अलर्ट; आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी मौतें, काबू में हालात #IndiaNews #National #SubahSamachar