News Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, मणिपुर में तीन उग्रवादी को गिरफ्तार

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) शनिवार और रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला पूर्ण एयर शो आयोजित करेगी। इसमें राफेल, सुखोई, अपाचे और आईएल-78 रिफ्यूलर जैसे 75 लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को शामिल होंगे। रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि आयोजन का मकसद युवाओं को प्रेरित करना और राष्ट्र सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। तेलंगाना: चेवेल्ला बस दुर्घटना में घायल से मिलींके. कविता तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष कल्वाकुंतला कविता ने शुक्रवार को चेवेल्ला स्थित पीएमआर अस्पताल में इलाज करा रहे चेवेल्ला बस दुर्घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। कविता ने विकाराबाद जिले के यालाला मंडल के पर्कम्पल्ली गांव की तीन बहनों, साई प्रिया, नंदिनी और तनुषा के माता-पिता येल्लय्या गौड़ और अंबिका से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, जिनकी इस दुखद बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 05:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, मणिपुर में तीन उग्रवादी को गिरफ्तार #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #देशकेसमाचार #SubahSamachar