Updates: बंगाल में EC की नियम उल्लंघन पर बीएलओ को चेतावनी; जुबली हिल्स उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि उन पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए गणना प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित करने के बजाय चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अन्य स्थानों से वितरित करने का आरोप है। चुनाव आयोग ने राज्य में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नए निर्देश भी जारी किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग ने इन खामियों पर असंतोष व्यक्त किया है और सभी जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) और जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बीएलओ चुनावी मानदंडों के अनुसार प्रत्येक मतदाता के घर जाकर प्रपत्र वितरित और एकत्र करें। उन्होंने कहा, "कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब तक आठ बीएलओ को इन निर्देशों का कथित उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।" कांग्रेस और बीआरएस मुसलमानों का तुष्टिकरण कर रहे हैं-बंदी संजय कुमार केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस पर मुस्लिम तुष्टिकरण में लिप्त होने का आरोप लगाया और हिंदुओं से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो हिंदू धर्म की रक्षा करती है। 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में, तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) भारतीय मुस्लिम कांग्रेस (आईएमसी) बन गई है। उन्होंने हिंदुओं से "एकल वोट बैंक" बनाने की अपील की। कुमार ने कहा, "तेलंगाना में कांग्रेस का नाम बदल गया है। यह (उपचुनाव) एकतरफा मुकाबला होना चाहिए और हिंदुओं को यहां जीतना चाहिए। क्या जुबली हिल्स के हिंदुओं को गिड़गिड़ाकर जीना चाहिए या गर्व से कहना चाहिए, 'मैं हिंदू हूं' मैं उकसा नहीं रहा हूं मैं तथ्य बता रहा हूं, क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि मुकाबला हिंदुओं और मुसलमानों के बीच है।" उन्होंने कहा कि हिंदुओं को भाजपा को वोट देना चाहिए क्योंकि यही एकमात्र पार्टी है जो हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम कर रही है और यहां 'हिंदू राज्यम' की स्थापना होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:52 IST
Updates: बंगाल में EC की नियम उल्लंघन पर बीएलओ को चेतावनी; जुबली हिल्स उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को घेरा #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
