Updates: कोर्ट में पेश हुए तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी; बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में उठी आवाज
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी शनिवार को नलगोंडा में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में हैदराबाद की विशेष ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट (जेएफसीएम) कोर्ट में पेश हुए। यह मामला समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले बयानों से संबंधित है। रेड्डी पर 2023 में नालगोंडा में एक पार्टी बैठक के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिसके बाद नलगोंडा टू टाउन पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट में रेड्डी ने सभी आरोपों से इन्कार करते हुए मुकदमे का सामना करने का फैसला किया। मामले की अगली सुनवाई और फैसला 31 जुलाई को होगा। रेड्डी ने पहले भी इन आरोपों को झूठा और आधारहीन बताते हुए खारिज किया था। उन्होंने दावा किया था कि ये राजनीति से प्रेरित हैं। बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में उठी आवाज कोलकाता में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता अशुतोष चटर्जी ने कहा कि बंगाल में एसआईआरकी कोई जरूरत नहीं है और यह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर भाजपा की राजनीति है। उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर फौरन पूरी तरह से बाड़ लगाने की मांग की और चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। गैस मिस्त्री बनकर प्रोफेसर की पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन यूनिवर्सिटी के क्वार्टर में घुसकर एक व्यक्ति ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी शंकर पात्रा शनिवार दोपहर गैस सिलेंडर मिस्त्री बनकर असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसा। उसने रसोई में जांच के बहाने दरवाजा बंद कर महिला पर हमला किया। महिला किसी तरह एक कमरे में बंद होकर चिल्लाई और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। अरुणाचल के पूर्वी जिलों में शांति बहाली के लिए राज्यपाल ने की ये अपील अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनाइक ने तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जैसे उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए साझा और मानवीय दृष्टिकोण की वकालत की है। नमसाई में सुरक्षा समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी हितधारकों से संवाद, एकता और समर्पण की भावना से काम करने की अपील की। बैठक में उपमुख्यमंत्री चाउना मेइन समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 00:58 IST
Updates: कोर्ट में पेश हुए तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी; बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में उठी आवाज #IndiaNews #National #SubahSamachar