NexPhone: फोन है या कंप्यूटर? मॉनिटर से जोड़ते ही खुल जाएगा विंडोज 11, साथ ही एंड्रॉयड और लीनक्स का भी सपोर्ट
आजकल स्मार्टफोन हमारे बटुए, कैमरे और यहां तक कि लैपटॉप की जगह ले रहे हैं। इसी तकनीक को और आगे ले जाते हुए नेक्स कंप्यूटर नाम की कंपनी नेक्सफोननाम का एक नया डिवाइस विकसित कर रहे हैं। इसेन केवल एक एंड्रॉयड फोन के रूप में बल्कि स्क्रीन से कनेक्ट होने पर कंप्यूटर के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। 3-इन-1 डिवाइस: फोन भी, कंप्यूटर भी अपने मूल रूप में नेक्सफोन एक मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। लेकिन जैसे ही आप इसे किसी मॉनिटर से जोड़ते हैं, यह एक डेस्कटॉप बन जाता है। एंड्रॉयड के साथ-साथ, यह फोन लिनक्स को भी सपोर्ट करता है। इससे बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को एक अलग डेस्कटॉप विकल्प मिलता है। इसकी सबसे अनोखी खासियत विंडोज सपोर्ट है। नेक्सफोन में विंडोज 11 को डुअल-बूट किया जा सकता है। डॉक करने पर यह फोन पूरी तरह से एक विंडोज पीसी में बदल जाता है। जब आप इसे अनप्लग करते हैं तो यह वापस मोबाइल इंटरफेस पर आ जाता है, जिसका डिजाइन पुराने विंडोज फोन लेआउट से प्रेरित है। क्या होती है डॉकिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके के जरिए एक लैपटॉप या पोर्टेबल डिवाइस को एक स्टेशन ('डॉकिंग स्टेशन') से जोड़कर उसे डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसी क्षमताओं में बदला जाता है। हार्डवेयर और मजबूती नेक्सफोनको रफ यूजऔर मल्टी-टास्किंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें क्वालकॉम QCM6490 चिपसेट लगा है। यह प्रोसेसर आमतौर पर इंडस्ट्रियल और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइसेज में पाया जाता है। कंपनी ने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह एक ही हार्डवेयर पर एंड्रॉयड, लिनक्स और विंडोज तीनों को चलाने में सक्षम है। यह फोन MIL-STD-810H मानकों पर खरा उतरता है और इसमें IP68/IP69 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी, 64MP का रियर कैमरा और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। लिनक्सऔर डॉकिंग का अनुभव नेक्स कंप्यूटरपहले से ही 'नेक्सडॉक' (लैपटॉप शैल) बनाता है, जो फोन को लैपटॉप में बदलने का काम करता है। नेक्सफोन इसी सोच का अगला कदम है। इसमें लिनक्स एक एप के रूप में चलता है, जिसका मतलब है कि इसे बिना स्क्रीन के भी एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, इसका असली इस्तेमाल मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ ही बेहतर अनुभव देगा। लॉन्च की तारीख अगर आप इस फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। नेक्स कंप्यूटरकी योजना इसे 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 2026) में शिप करने की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 06:55 IST
NexPhone: फोन है या कंप्यूटर? मॉनिटर से जोड़ते ही खुल जाएगा विंडोज 11, साथ ही एंड्रॉयड और लीनक्स का भी सपोर्ट #Gadgets #National #Nexphone #Android #Windows11 #Linux #Docking #SmartphonePc #RuggedPhone #Qualcomm #TechNews #SubahSamachar
