UP: हिंदू लड़कियां और फिर...धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल का क्या था अगला टारगेट, पुलिस पूछताछ में खुला राज

अवैध धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान भारत ही नहीं विदेश में भी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सक्रियता बढ़ा रहा था। वह नेपाल के अलावा म्यांमार और भूटान की सीमा से लगे कई इलाकों में धर्मांतरण कराने की कोशिश में लगा था। रिमांड पर पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है। इस पर आगरा पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पड़ताल में जुटी हुई हैं। उसकी काॅल डिटेल में आए नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि उसे फंडिंग करने वाले काैन लोग हैं। उधर चार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया। सदर क्षेत्र की दो बहनें मार्च में लापता हुई थीं। बाद में उनके अपहरण की जानकारी हुई। धर्मांतरण गिरोह के जाल में फंसने का पता चला था। इस पर पुलिस टीमों को लगाया गया। 18 जुलाई को पुलिस ने दोनों को कोलकाता के तपसिया क्षेत्र से बरामद किया था। 10 लोग भी पकड़े गए थे। बाद में दिल्ली का अब्दुल रहमान, उसके दो बेटे और एक अन्य सदस्य को पकड़ा था। अब्दुल रहमान दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला था। वह गिरोह के लिए फंडिंग कर रहा था। अपने घर को धर्मांतरण के लिए सेफ हाउस बना रखा था। उसका असली नाम महेंद्र पाल सिंह था। फिरोजाबाद में रहता था। मगर उसने धर्म परिवर्तन कर लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हिंदू लड़कियां और फिर...धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल का क्या था अगला टारगेट, पुलिस पूछताछ में खुला राज #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraConversionCase #ConversionGang #UpConversionGang #AgraNews #MastermindAbdulRehman #NiaInvestigation #UpPolice #MethodOfConversion #आगराधर्मांतरणकांड #धर्मांतरणगिरोह #SubahSamachar