NGT ने NMCG को फटकारा: पूछा- क्या आप डाकघर की तरह काम करते हैं, नदियों की धारा और अतिक्रमण का मामला
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एनएमसीजी (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) को फटकार लगाई। एनजीटी ने पूछा कि नदियों की धारा और बाढ़ क्षेत्र के मैदानी क्षेत्रों पर अतिक्रमण पर एनएमसीजी मूकदर्शक क्यों बनी हुई है। एनजीटी ने मौखिक रूप से तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या एनएमसीजी डाकघर की तरह काम करती है गुरुवार को सुनवाई के दौरान चेयरपर्सन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव एवं विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल ने एनएमसीजी के रवैये पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हर मामले में आपके द्वारा न्यायालय में यह तर्क दिया जाता है कि राज्य ने जवाब नहीं दिया है और राज्य को पत्र लिखा गया है। एनजीटी ने पूछा कि आपके पास गंगा (पुनरुद्धार, संरक्षण एवं प्रबंधन) प्राधिकरण आदेश, 2016 जैसा कानून है, आपने जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की एनजीटी ने यह भी पूछा कि आपके जिलों के जिलाधिकारी क्या करते हैं जब नदियों के तल में अतिक्रमण किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 22:04 IST
NGT ने NMCG को फटकारा: पूछा- क्या आप डाकघर की तरह काम करते हैं, नदियों की धारा और अतिक्रमण का मामला #CityStates #Varanasi #NationalGreenTribunal #Nmcg #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
