NGT ने DM से मांगी रिपोर्ट: असि व वरुणा नदी के जल की गुणवत्ता पूछी, अवैध कब्जे पर जताई चिंता; जानें खास

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जिलाधिकारी वाराणसी से असि व वरुणा नदी के जल की गुणवत्ता रिपोर्ट मांगी है। एनजीटी ने दोनों नदियों के अवैध कब्जे पर गंभीर रुख अख्तियार किया है। इसके साथ ही एनजीटी ने असि-वरुणा के जीर्णोद्धार पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। एनजीटी की प्रधानपीठ ने सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी को असि व वरुणा नदी कि जल कि गुणवत्ता रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि चार सप्ताह में जिलाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन रिपोर्ट दाखिल करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NGT ने DM से मांगी रिपोर्ट: असि व वरुणा नदी के जल की गुणवत्ता पूछी, अवैध कब्जे पर जताई चिंता; जानें खास #CityStates #Varanasi #NationalGreenTribunal #AssiRiverVaranasi #VarunaRiverVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar