Kullu News: एनएच अथॉरिटी ने रात को भी छेड़ा बर्फ हटाने का अभियान

--खबर का असरएक माह से जलोड़ी दर्रा से नहीं चल रहीं निगम की दस से अधिक बसें हाईवे खोलने में हो रही देरी से बाह्य सराज के लोगों में रोष संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। औट-बंजार-सैंज एनएच-305 को बस सेवा के लिए बहाल करने के लिए एनएच ने बर्फ हटाने का अभियान अब 24 घंटे शुरू कर दिया है। जनता के रोष को देखते हुए अमर उजाला ने 23 मार्च को सात दिन से बर्फ हटाने का काम बंद, दिक्कतें बरकरार शीर्षक के साथ खबर को प्रकाशित किया गया था। इस पर अब प्रशासन और एनएच अथॉरिटी ने संज्ञान लेते हुए बर्फ हटाओ अभियान फिर से शुरू कर दिया है। एनएच अथॉरिटी की टीम जहां दिन के समय बर्फ हटा रही है, वहीं रात को भी बर्फ को हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिन के समय जलोड़ी दर्रा में सैलानियों के साथ आम लोगों की अधिक आवाजाही रहने से एनएच को सड़क के बर्फ हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब एनएच ने दिन के साथ और रात को भी बर्फ हटाना शुरू दिया है। सोमवार को भी एनएच ने रात करीब 9:00 बजे तक बर्फ हटाओ अभियान को जारी रखा। वहीं मंगलवार को भी जेसीबी से भी बर्फ हटाकर बस के लिए हाईवे को खोला जा रहा है। हाईवे के बहाल होने में हो रही भारी देरी से बाह्य सराज की 69 पंचायतों के लोगों के साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों में भी रोष है। जगदीश ठाकुर, हीरा लाल, पीर सिंह कटोच, तेज राम, सुरेश कुमार व सीता राम ने कहा कि अप्रैल माह शुरू होने को है, लेकिन एनएच एक माह से हाईवे-305 को बहाल नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि लोग पैदल या फिर टैक्सियों में भारी किराया देकर सफर करने को मजबूर है। उन्होंने एनएच से हाईवे को जल्द खोलने की मांग की है।बाक्स सोझा से आगे बड़ानाला से जलोड़ी दर्रा तक बर्फ हटाने का अभियान दोबारा शुरू कर दिया है। हाईवे को बसों के लिए खोला जा रहा है। मशीनरी से दिन के साथ रात को भी बर्फ को हटाया जा रहा है। लोगों को सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत है। -केएल सुमन अधिशासी अभियंता एनएच जलोड़ी दर्रा हाईवे-तीन से बर्फ हटाते हुए। संवाद।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: एनएच अथॉरिटी ने रात को भी छेड़ा बर्फ हटाने का अभियान #NHAuthorityStartedSnowRemovalOperationEvenAtNight #SubahSamachar