NHAI: विकास की गति को रफ्तार देगी NHAI, 55 नेशनल हाईवे परियोजनाओं पर आएगा 1 लाख करोड़ से ज्यादा का खर्च

सरकारी संस्था NHAI यानि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर 55 नेशनल हाईवे परियोजनाओं की जानकारी साझा की है। ये परियोजनाएंकरीब 2,269 किलोमीटर लंबीहैं और इन पर कुल 1,19,359 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इन परियोजनाओं के लिए बोली लगाने का न्योता दिया गया है, ऐसा सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया। बयानमें आगे बताया गया कि एनएचएआई ने यह जानकारी सार्वजनिक मंच पर डालकर बोली लगाने वालों और अन्य हितधारकों के लिए पारदर्शिता बढ़ाने का कदम उठाया गया है। इसमें अनुमोदन और मंजूरी से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक की जाएंगी। इस पहल से सभी बोली लगाने वालों को बराबरी का मौका मिलेगा और पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बोली प्रक्रिया में ज्यादा स्पष्टता आएगी। साथ ही विवाद और मुकदमेबाजी भी कम होगी। कथनके मुताबिक, परियोजनाओं की जानकारी हर दो हफ्ते में एनएचएआई वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी, जिसमें अनुमोदन और मंजूरी की जानकारी भी होंगी। इससे परियोजनाओं की स्थिति साफ होगी, जिससे वास्तविक बोली लग सकेगी और समय पर परियोजनाओं के ऑर्डर दिए जा सकेंगे। ये आने वाले मौकों और उन परियोजनाओं की जानकारी रियल-टाइम में देगा, जहां बोलियां आमंत्रित की गई हैं, ताकि ठेकेदारों और ज्यादा से ज्यादा भाग लेसकें"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NHAI: विकास की गति को रफ्तार देगी NHAI, 55 नेशनल हाईवे परियोजनाओं पर आएगा 1 लाख करोड़ से ज्यादा का खर्च #Automobiles #Nhai #NationalHighwayProject #Bids #Bidders #ProjectAwardProcess #LevelsPlayingField #Developers #PublicPrivatePartnership #Projects #SubahSamachar