NIA: 20 नक्सलियों ने CRPF दल पर हमला किया; गोला बारूद, स्कैनर व छर्रे हटाने के उपकरणों से लैस थे माओवादी
झारखंड में सुरक्षा बलों पर भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले से संबंधित 2024 के मामले में एक प्रमुख आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपपत्र दायर किया है। इसमें कई अहम बात कही गई हैं। करीब 20 नक्सलियों ने सीआरपीएफ दल पर उस वक्त घात लगाकर हमला किया था, जब वह टीम सर्च अभियान पर निकली थी। सुरक्षा बलों ने जब जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली घने जंगल में भाग निकले। मौके से जो सामान बरामद हुआ, उसमें गोला बारूद, पेंसिल बैटरी, पोर्टेबल स्कैनर व छर्रे हटाने के उपकरण और एफएम रेडिया आदि बरामद हुए थे। बता दें कि बिहार के जमुई जिले के अभिजीत कोड़ा उर्फ सुनील कोड़ा उर्फ मतला कोड़ा उर्फ मतलू पर झारखंड के रांची स्थित एनआईए विशेष न्यायालय में दायर आरोपपत्र दायर किया गया है। इसमेंभारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1908 और यूए (पी) अधिनियम, 1967 की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। भाकपा (माओवादी) का एक सशस्त्र कार्यकर्ता, कोड़ा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और अपने अन्य नेताओं/कैडरों के साथ मिलकर संगठन को बढ़ावा देने/मजबूत करने की आपराधिक साजिश का हिस्सा था। एनआईए की जांच से पता चला कि वह वरिष्ठ माओवादी नेताओं के लिए कूरियर और संदेशवाहक के रूप में काम कर रहा था। संगठन का विस्तार करने तथा गैरकानूनी/आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के उनके प्रयासों का भी समर्थन करता था। यह मामला पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ था, जब झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने बोकारो जिले के चतरो-चट्टी के सुंदरी पहाड़ी वन क्षेत्र में 15-20 नक्सलियों के डेरा डाले होने की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली कथित तौर पर अपराध करने, युवाओं की भर्ती करने, लेवी वसूलने और सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। तलाशी अभियान के दौरान, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। ये भी पढ़ें:UP:नाबालिगों को ढाल बनाकर खुराफातियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर; बरेली बवाल में बड़ा खुलासा माओवादी, घने जंगल में भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उस इलाके से एक लैपटॉप, चार्जर, एक पेन ड्राइव, एक वायरलेस हैंडसेट, एक एफएम रिसीवर रेडियो, फोन नंबरों की सूची, नक्सली साहित्य, पेंसिल बैटरी, पोर्टेबल स्कैनर, जिंदा/चलाया हुआ कारतूस, बारूद, छर्रे, छर्रे हटाने वाला उपकरण आदि जब्त किया। एनआईए, जिसने जून 2024 में इस मामले को अपने हाथ में लिया था, अभी जांच जारी रखे हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:46 IST
NIA: 20 नक्सलियों ने CRPF दल पर हमला किया; गोला बारूद, स्कैनर व छर्रे हटाने के उपकरणों से लैस थे माओवादी #IndiaNews #National #Nia #Naxalites #Crpf #Maoists #SubahSamachar