Nick Jonas: निक जोनस ने प्रियंका पर लुटाया प्यार, बोले- भाग्यशाली हूं जो इतना सपोर्ट करने वाला साथी मिला

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों अक्सर ही कपल गोल्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। वहीं दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में अब निक जोनस ने एक बार फिर अपनी पत्नी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है। निक ने प्रियंका को बताया था साथ देने वाला साथी हाल ही में एक समारोह के दौरान बातचीत करते हुए निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा जोनस की तारीफ करते हुए कहा, “कई बार हम कुछ पलों में इतना खो जाते हैं और सपनों का पीछा करते हुए खुद को भी खो देते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी ये होता है कि आपके पास एक ऐसा साथी हो, जो आपका समर्थन करे। आपके मुश्किल वक्त में भी आपकी अच्छाइयां देखे, आप में अच्छा देखे। खासकर तब जब आप कुछ क्रिएटिव करने की अपनी धुन में खोए हुए हो। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास एक ऐसा साथी है।” यह खबर भी पढ़ें:Indian Idol 15 Winner:किसे आर्दश मानती हैं इंडियन आइडल 15 की विजेता मानसी घोष, जीती हुई राशि का क्या करेंगी प्रियंका को बताया अपनी प्रेरणा निक जोनस अक्सर प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते रहते हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी प्रियंका के अहम योगदान का जिक्र करते रहते हैं। इससे पहले भी एक बार निक जोनस ने अपने इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा था कि मैं प्रियंका को अपनी प्रेरणा के रूप में पाकर काफी खुश और खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उनका लगातार समर्थन मुझे कुछ न कुछ नया लिखने के लिए और क्रिएटिव करने के लिए प्रेरित करता है। निक ने प्रियंका को अपनी जिंदगी में सबसे खास बताया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nick Jonas: निक जोनस ने प्रियंका पर लुटाया प्यार, बोले- भाग्यशाली हूं जो इतना सपोर्ट करने वाला साथी मिला #Bollywood #Entertainment #National #NickJonas #PriyankaChopra #B-townCouple #SubahSamachar