NID DAT 2023: एनआईडी डीएटी प्रवेश परीक्षा आठ जनवरी को होगी, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

NID DAT 2023 Admit Card Out: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ जनवरी, 2023 को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित कर रहा है। संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट, admission.nid.edu पर एनआईडी डीएटी प्रवेश-पत्र दो जनवरी को जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा 2023-24, रविवार, आठ जनवरी, 2023 के लिए उपस्थित होंगे। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है और अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए परीक्षा के दिन से पहले ही डाउनलोड कर लेना चाहिए। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और एक अन्य वैध फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना होगा, अन्यथा आपको परीक्षा स्थल में प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NID DAT 2023: एनआईडी डीएटी प्रवेश परीक्षा आठ जनवरी को होगी, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड #Education #National #EntranceExam #NidDat #NidDat2023 #AdmitCard #SubahSamachar